राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों को उनके कार्य स्थल पर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी 1505 लेवल क्रॉसिंग पर टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर गेटमैन को कही अन्यत्र न जाना पड़े एवं गाड़ियों का संचलन बाधित न हो। लेवल क्रॉसिंग पर बने गेटमैन के केबिन (गेट लॉज) में ही अटैच टॉयलेट बनने से गेटमैनों को सहूलियत होगी तथा ट्रेनों के समयपालन में भी सुधार होगा। ट्रेनों के सुचारू रूप से परिचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी के सभी 1505 लेवल क्रॉसिंग में से 920 पर अटैच टॉयलेट बनाये जा चुके है तथा शेष पर टॉयलेट बनाने का कार्य प्रगति पर है। रेलवे का लक्ष्य है कि शीघ्र ही सभी गेटों पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाए। रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेटों को सजाने-संवारने का भी काम किया जा रहा है इसके तहत रेलवे गेटों की रंगाई-पुताई के साथ ही चूना और लाल मिट्टी से दोनों तरफ गिट्टी के ढेर को सजाया जाता है तथा गेटों के पास खाली जगह पर फेंसिंग कर फूल एवं शो प्लान्ट लगाए जाते हैं, ताकि वहां की सुंदरता बढ़े।
फोटो- गेटमैन के केबिन (गेट लॉज) पर ट्रैक के समीप फूल एवं शो प्लान्ट।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन