राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के रामकोला स्थित वाईडीबीएस कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल शिक्षक वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के अहियाय गांव निवासी 56 वर्षीय शंकर पंडित बताए जाते हैं। जो कि तरैया प्रखंड के डुमरी पंचायत के मध्य विद्यालय डुमरी में पदस्थापित हैं। बताया जाता है कि विद्यालय के छुट्टी के बाद शिक्षक अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से तरैया बाजार पर बस पकड़ने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान वाईडीबीएस कॉलेज के समीप एक अनियंत्रित बाइक के चालक युवक ने उनके बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे फेका गए। इस घटना में शिक्षक को काफी चोटे आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तत्काल इलाज के लिए रेफर अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर शिक्षक के घायल होने की सूचना मिलते ही तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, पैक्स अध्यक्ष प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, भूषण सिंह, समेत दर्जनों लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे एवं शिक्षक का कुशलक्षेम जाना।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन