राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा के चौक स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम आयोजित किया गया। हालांकि कोविड 19 के कारण दो वर्ष कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था, इस बार श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। वही अखण्ड अष्टयाम में कीर्तन मण्डली द्वारा हरे राम, हरे कृष्णा के वर्णन से क्षेत्र भक्तीमय हो गया। अखण्ड अष्टयाम के पूर्णवाती के बाद भण्डारा का आयोजन होता है। उसके बाद आज दोपहर में कुश्ती का आयोजन होता है। जिसमें कई राज्यो के खिलाड़ी इस खेल में भाग लेते है और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता हैं। वही शनिवार को परंपरिक हथियारों के साथ विराट जुलुस का आयोजन होता है। जिसमें दर्जनों से अधिक गांव के गोल पहुँचता है और बच्चे-जवान इसमें तलवार की कलाबाजरी दिखाते है। इस अवसर पर समिति के गणमान्य सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी