- विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ ० शहजाद आलम एवम शिविर प्रधान अरुण परासर ने ध्वजारोहण करके शिविर का किया उद्घाटन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय जोगनी परसा सारण में किया गया है।यह शिविर छह दिनों तक चलेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में अरुण परासर(इस्लामिया उच्च विद्यालय ओल्हनपुर) एवम डॉ० सुषमा (उच्च विद्यालय खोदाईबाग) को नियुक्त किया गया है। वही शिविर सहायक एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज एवम गाइड में एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है। गुरुवार को शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० शहजाद आलम एवम शिविर प्रधान अरुण पराशर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। उद्घाटन समारोह मे प्रधानाध्यापक डॉ० शहजाद आलम ने कहा की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है। वही शिविर प्रधान अरुण पराशर बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है। शिविर में मध्य विद्यालय जोगनी परसा के लगभग 44 स्काउट और 40 गाइड भाग ले रहे है। शिविर में सहायता के लिए राष्ट्रपति स्काउट प्रणव,राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह,अनूप कुमार,सुमित सिंह,चंदन पंडित एवम अभिषेक कुमार को लगाया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि