नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। छपरा- पटना सड़क मार्ग के मानपुर गांव के समीप गुरुवार के अहले सुबह बालू लदा ट्रक बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए प्रशासन के बिरोध नारजगी भी प्रकट की प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा थाना के कोहरा मुजौना गांव निवासी अवदेश चौबे के 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार अपने रिलेटिव के घर बसंत गांव से घर वापस जा रहे थे इसी क्रम में मानपुर चौक के आगे एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित तेज गति से जा रही थी जो बाइक में पीछे से जोरदार धक्का मार दी जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई घटना के होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रोड जाम करते हुए स्थानीय प्रशासन के बिरोध में नारजगी प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के मिली भगत से अवैध बालू लदा ट्रक इस रास्ते से काफी तेजी से निकलती है जिस वजह यह घटना बराबर होती रहती है हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों को स्थानीय अंचल पदाधिकारी ने काफी समझा बुझाकर जाम तोड़वाया साथ ही आश्वासन दिया कि हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटते ही यातायात को पुनर्बहाल किया गया ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया वही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन