राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी( सारण)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित राहुल गांधी भारत जोड़ो पदयात्रा के उपलक्ष्य में मांझी प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को माझी में पदयात्रा निकली गई। यह यात्रा नरपलिया मोड़ से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचा। पदयात्रा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि 7 सितंबर से पूरे देश में पार्टी ने भारत जोड़ो अभियान का शंखनाद किया है। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाएगी। जिसमें प्रत्येक दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। इस अवसर पर नेताओ ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबो के हित मे काम करने में विफल हो गई है। आज देश में जिस प्रकार की अराजकता लोगों से लोगों को तोड़ने का जो कुचक्र चल रहा है, धर्म, जाति, भाषा के नाम पर देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उसको लेकर पार्टी भारत बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है। इस मौके पर साधु दुबे, उमाशंकर ओझा, भोली खान, प्रिंस मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजेश ओझा, चुन्नू सिंह, नासिर खां, हरीनिवास गोस्वामी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा