मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव हेतु जैसे ही अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज हो गया है। वार्ड नंबर एक से लेकर अट्ठारह तक जिधर भी जाएं उधर कोई न कोई प्रत्याशी जन संपर्क करते हुए मिल ही जाएंगे। कही जन प्रत्याशी के प्रतिनिधि हुजूम के साथ घूम रहे हैं तो कहीं प्रत्याशी घूम रही है। सभी अपने अपने दमखम के साथ जनता से संपर्क बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। कोई महिलाओं के हुजूम के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर रखा है तो कोई पुरुषों के साथ। जिधर भी देखे हैं कोई न कोई जनता के बीच अपने अभियान की चर्चा करते हुए मिल ही जाएंगे। कोई वृद्धा अवस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल का जल ,सड़क एवं नाली की व्यवस्था तो कोई साफ सफाई की व्यवस्था तो कोई सम्मान की बात करते हुए मिल ही जाते हैं। कोई कहता राशन कार्ड बनवा दूंगा कोई कहता सारी समस्याओं को देखूंगा चाहे वह आपका जन समस्या हो या व्यक्तिगत समस्या हो या किसी भी क्षेत्र की समस्या हो सबको मैं आपके लिए देखूंगा। इन्हीं लोकलुभावन वादों के साथ जनसंपर्क सभी जुट चुके हैं। उधर बिहार सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में उप मुख्य पार्षद पद के लिए आरक्षण रोस्टट जारी होते ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है। क्योंकि बहुत से प्रत्याशी इस दौर में आने के लिए जनसंपर्क में लगे हुए थे और आरक्षण रोस्टर की घोषणा होने होते हैं औंधे मुंह गिरे। क्योंकि नगर पंचायत दिघवारा के अंतर्गत अध्यक्ष का पद जनरल महिला के लिए उपाध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया जा चुका है। ऐसे में जो अनारक्षित वर्ग के लोग जनसंपर्क अभियान चलाए हुए थे उनका औंधे मुंह गिर ना लाजमी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी