मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। राम जंगल सिंह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता सह लोक कलाकार अशोक सिंह के साथ ही दिघवारा सारण के निवासी और राज्य स्तरीय रंगकर्मी महेश सवर्णकार ने पदमश्री लोक कलाकार स्व. रामचंद्र मांझी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. श्री स्वर्णकार ने कहा कि माझी जी विलक्षण प्रतिभा के लोक कलाकार थे वे दस साल के उम्र से ही अपना जीवन लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के नाच मंडली के लिए समर्पित कर उस मुकाम को हासिल किया जिसके लिए अच्छा अच्छा कलाकार सोचा करते है। साथ ही आज वे मंच के अनेकों कलाकार के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। जिसका कायल हम स्वयं भी है। उनसे हमलोग अनेकों बार मुलाकात करते हुए नाट्य विधा को प्राप्त किया करते थे। उनके आशीर्वाद से अनेकों बार उनही के तर्ज पर भिखारी ठाकुर जी के अमरकृति बिदेसिया नाटक में प्यारी सुंदरी की भूमिका करके प्रशंसा के साथ अनेकों अवार्ड प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। आज उनके चले जाने से हम काफी मर्माहत हैं। साथ ही ईश्वर से उनके चिर शांति के लिए प्रारि की गई है।
फोटो- पद्म श्री रामचंद्र माझी के साथ छपरा के एकता भवन में विदेशिया के मंचन के दौरान महेश स्वर्णकार


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन