राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। महावीरी झंडा को लेकर शुक्रवार को कई क्षेत्रों से आए पहलवान उतरे और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अखाड़ा में पहलवानों के करतब देखकर सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर लुफ्त उठाया। कुश्ती में सिवान के सिसवन ग्यासपुर से विकाश पहलवान, टोनी, एकमा से जोधा पहलवान, गरखा, नगरा, नारायणचौक, बलिया, अफौर के चंदन मांझी, पोझि भुआलपुर से सरफराज पहलवान आदि ने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पछाड़ा। वही विजयी पहलवानो को पुष्कृत किया गया। वही 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन हुआ था। उसके बाद पूर्णवती के बाद कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। वही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वही आज शनिवार को विराट महावीरी जुलुस का आयोजन दोपहर से किया जाएगा। इस अवसर पर अरुण कुमार ब्याहुत, रामाशंकर राय, प्रभात पांडेय, रवि प्रकाश ब्याहुत, बलिराम प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे। वही विधि व्यवस्था में थानाध्यक्ष शिवनाथ राम अपने दलबल के साथ मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण