राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। आम लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों एवं विकास मित्रो की एक बैठक हुई। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञानरंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पेयजल की शुद्धता पर चर्चा की गयी। मौके पर उपस्थित पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता धर्मपाल बैठा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उसके गुणवत्ता की जांच जरूरी है। उन्होंने विकास मित्रो का आह्वान किया कि पेयजल के गुणवत्ता की जांच के लिए आमलोगों को जागरूक करें .केमिस्ट सौरभ राज सिंह ने बताया कि मशरक स्थित जल जांच केंद्र में पेयजल के गुणवत्ता की जांच निशुल्क करायी जा रही है। उन्होंने पेयजल के शुद्धता की जांच के लिए बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में राजेश कुमार राम, अंबिका राम, नागेन्द्र राम, कृष्णा राम, अजय कुमार राम सहित अन्य विकास मित्र उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी