राष्ट्रनायक न्यूज।
सदर छपरा (सारण)। डोरीगंज सदर प्रखंड के दफ्दरपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह की पोती एवं कृष्णा नन्द सिंह की पुत्री प्रियांशी चौहान ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट मे 99.90 परसेंटाइल के साथ कुल 720 अंक मे 670 अंक के साथ 1629 वां रैंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया है। प्रियांशी की इस सफलता से परिवार के साथ-साथ आस पड़ोस में हर्ष का है। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता संजु सिंह , पिता एवं अपने दादा के साथ साथ अपने गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन को दिया है । प्रियांशी की इण्टर तक की शिक्षा एएनडी स्कूल खलपुरा से हुई है। उसके बाद वह पटना रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बातचीत मे प्रियांशी ने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र मे ऊंची मुकाम हासिल करते हुए लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी