राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर (सारण)। जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव में टावर के समीप विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना गुरुवार रात्रि दस बजे की है। दुर्घटना में मृत युवक एकमा थाना क्षेत्र के भुइली गांव के शैलेश सिंह के बाइस वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार सिंह है। जबकि घायल युवक जनता बाजार थाना क्षेत्र के जगतपुर तरवारा के आशीष महतो का पैंतीस वर्षीय पुत्र नन्दकिशोर महतो है। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा जख्मी को पीएचसी, लहलादपुर लाई। जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया। पुलिस ने शव को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन