राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। सरकारी विभागों में कार्यों की गति और अधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा को लेकर मढ़ौरा एसडीओ ने अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की। बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, एमडीएम प्रभारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नलिन प्रताप राणा सहित अनुमंडल के संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। एसडीओ ने बारी-बारी से सभी प्रखंड से आए अधिकारी से पंचायत सरकार भवन, राशन कार्ड, आवास, पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। कमियों के आलोक में अधिकारियों को निर्देशित किया और सुधार के लिए अधिकारियों को क्रियाशील होने को कहा । बैठक में कहा की अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मी को सक्रिय करे। उन्हें उनकी जिम्मेवारी का एहसास कराए, इसके बाद भी कर्मी काम नही करे तो इसकी जानकारी उन्हें दी जाए। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी के दौरान एसडीओ को यह पता चला कि आधे केंद्रों की जांच ही नहीं हो पाती। बैठक में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया सहित अन्य सीडीपीओ उपस्थित थी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन