राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए वीडियो सुधीर कुमार ने पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की बैठक के दौरान अंचल पदाधिकारी रवि शंकर पांडे, पंचायती राज पदाधिकारी साइमन प्रजक्ता भी उपस्थित थी। बीडीओ ने सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने के काम में तेजी लाने को कहा । बीडीओ ने कहा की पंचायत में जहां जमीन उपलब्ध हो उनकी जानकारी प्रखंड और अंचल कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए। जमीन की जानकारी के बाद अंचल कार्यालय से जमीन की मापी व अन्य कार्यों को पूरा कर प्रस्ताव जिला को भेजा जाएगा। बैठक में बीडीओ ने चयनित चार पंचायत में लोहिया स्वच्छता बिहार मिशन का कार्य शीध्र शुरु कराने को लेकर भी बात की । वही अन्य पंचायत से भी कुड़ा प्रबंधन संयंत्र लगाने के लिए जमीन की उपलब्धता की जानकारी मांगी। बीडीओ ने कहा कि विकास के कार्यों को ले पंचायत के मुखिया का सक्रिय होना अधिक जरुरी है ताकी योजनाओं को समय पर शुरु कराया जा सके। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष परमात्मा राय, मुखिया मिथिलेश सिंह, भृगुनाथ सिंह, पन्नालाल सिंह, अमरेन्द्र सिंह, सुनिल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मो. शोहराब, हरेश पासवान, अमरजीत प्रसाद, मो महफूज सहित अन्य पंचायतों के मुखिया व प्रतिनिधि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा