मोबाइल चोरी करने में गांव वालों ने दो को पकड़ा, पुलिस को सौपा
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में मोबाइल चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही दोनो के पास से दो स्मार्ट फोन चोरी का बरामद किया गया। मामला है कि गंडामण गांव में राजकिशोर महतो,अमित कुमार, नजरूदिन की स्मार्ट फोन घर से चोरी हो गई तो उन्होंने शक के आधार पर एक से पूछताछ करने पर उसके पास से दो चोरी का मोबाइल मिला।व ही चोरो द्वारा दबंगई से मारपीट भी की गई जिसमें एक मोबाईल चोर घायल भी हो गया। मौके पर दो लोग चंदन राय,राजू नट को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने प्रथामिकी दर्ज कर मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम