- पुलिस कट्टा लहराते ब्यक्ति की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। आपसी विवाद में एक ब्यक्ति हाथों में कट्टा लिए सरेआम झगड़ा करने को उतारू है, वीडियो में कई लोग समझाते दिख रहे है जबकि कट्टा लिए ब्यक्ति एक दूसरे से झड़प कर रहे है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सरेआम कट्टा लहराने का वीडियो पुलिस को मिलते ही उस ब्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दिया है।पुलिस को आने की भनक मिलते ही वह ब्यक्ति गांव छोड़ फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सरेआम कट्टा लहराते वीडियो पकड़ी मोहमद गांव की है।कट्टा लहरा रहा ब्यक्ति सिकंदर ठाकुर है। आपसी विवाद को लेकर कट्टा लिए मारपीट करने चल दिया। इस मामले में गांव के ही एक ब्यक्ति बिकाश कुमार ने थाना में लिखित शिकायत किया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया।उनका आरोप है कि सिकन्दर ठाकुर पहले से अपराधी प्रवृति का है। ग्यारह सितंबर की सँध्या हाथों में कट्टा लिए मेरे दरवाजे पर आ धमका,गाली ग्लुज करने लगा जबरदस्ती पांच हजार रुपया की रंगदारी मांगने लगा, नहीं देने पर जान से मारने को उतारू हो गया,हो हल्ला होते देख आस पास के लोग जुटे जिससे मेरी जान बची। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।आरोपितों के बिरुद्ध छापेमारी की जा रही है। जल्द की गरफ्तार करने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा