नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थिति नोनिया टोली गांव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन पंचायत के बीडीसी सदस्या मीरा कुमारी ने फीता काटकर किया।इस दौरान बच्चों के बीच राजद अध्यक्ष विकाश कुमार महतो,तेरस महतो द्वारा कॉपी कलम का बितरण किया गया। गांव के युवाओं के सहयोग से यह शिक्षा केन्द्र संचालीत होगा,इनका उद्देश्य है कि गांव के गरीब बच्चे जब तक नही पढ़ेंगे तबतक गांव का बिकाश सम्भव नही होगा।युवाओं के इस तरह के कार्य को देख अभिभावकों लोग काफी सराहना कर रहे है। मालूम हो कि नोनिया टोला गांव एक घना बस्ती घिरा हुआ है। इस बस्ती में सैकड़ो बच्चे है। इस गांव में शिक्षा का अभाव है। गरीबी के कारण इस बस्ती के लोग बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा काम पर ध्यान देते है। यह देख गांव के कुछ समाजिक युवा ने दो शिक्षक नियुक्त करके गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए एक निःशुल्क शिक्षा केन्द्र खोला, इस केंद्र में सोमबार से सैकड़ो बच्चे पढ़ना शुरू कर दिया। इस मौके पर शिक्षक सुरेंद्र महतो, मदन कुमार, राजू कुमार, अनिल महतो, ओम प्रकाश महतो, समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा