राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी- सारनाथ स्टेशनों के मध्य किमी. संख्या- 200/9-201/0 पर स्थित समपार संख्या-23 कज्जाकपुरा रेलवे फाटक पर रेलवे सीमा में उपरिगामी पुल निर्माण हेतु 12 सितम्बर,2022 से 12 मई, 2023 तक समपार से सड़क यातायात निम्नानुसार परिवर्तित किया जायेगा ।
- जलालीपूरा रेलवे क्रासिंग पर डायवर्जन:
कज्जाकपुरा रेलवे समपार संख्या-23 पर उपरिगामी पुल निर्माण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में सड़क यातायात में परिवर्तन के फलस्वरूप राजघाट पुल एवं गोलगड्डा की तरफ से आने वाले दो एवं तीन पहिया वाहन, पैदल रिक्शा, ठेला ही जलालीपुरा क्रासिंग को पार करके कालभैरव तिराहा से बायें जायेंगे तथा सभी प्रकार के चार पहिया वाहन गोलगड्डा, चौकाघाट, पाण्डेयपुर, पहड़िया होते हुये जायेंगे।
- चन्द्रा चौराहा पर डायवर्जन:
आशापुर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन चन्द्रा चौराहा से कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ नही जा सकेंगे। सभी चार पहिया वाहन चन्द्रा चौराहे से पुराना आर.टी.ओ. आफिस, पहड़िया, पाण्डेयपुर, चौकाघाट होते हुये जायेंगे । केवल दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन (आटो), ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा व ठेला कज्जाकपुरा की तरफ जा सकेंगे।
- पंचकोशी चौराहा पर डायवर्जन:
सभी प्रकार के चार पहिया वाहन पंचकोशी चौराहे से कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ नही जा सकेंगे। सभी चार पहिया वाहन पंचकोशी चौराहे से अशोक बिहार कालोनी होते हुये पाण्डेयपुर, चौकाघाट होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे। केवल दो पहिया व तीन पहिया वाहन, पैडल रिक्शा एवं ठेला कज्जाकपुरा की तरफ जा सकेंगे। सड़क उपयोगकर्त्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये रेल प्रशासन को खेद है।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी