- कार में बैठाकर कर लिया था अपहरण, पुलिस ने बरामद की कार
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। पटना जिले के कंकड़बाग थाना अंतर्गत एक नर्सिंग होम से बदमाशों ने दो नर्सिंग स्टाफ का अपहरण कर लिया। पटना व सारण पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर महज कुछ घंटों में दोनों अपहृत को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस छापेमारी में डेरनी परसा तथा गड़खा थाने की पुलिस शामिल थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ता को दबोच लिया है। इस मामले में पुलिस ने परसा के संदीप ओझा जो मुख्य सरगना हैं उसको भी मौके से सेंट्रो कार के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना जिला अंतर्गत कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम के दो स्टाप बुधवार को 12 बजे दिन में अपहर्ताओं ने कार पर बैठाकर अपहरण कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी से बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से बैंक में जमा करने के लिए डिपॉजिट फर्म के साथ पैसा को किया है बरामद :
इतना ही समय में मास्टर माइंड संदीप अपहृत के परिजन से लगभग 7 लाख रुपये मंगा लिया था। जिस पैसा को बैंक में जमा करने के लिए डिपॉजिट फर्म भर लिया गया था। जिस पैसा को भी पुलिस बरामद कर ली है। इस मामले की जानकारी देते हुए सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि कंकड़बाग थाना अध्यक्ष के सक्रियता के चलते यह बरामदगी हो गई जो समय रहते मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कि पुलिस को सूचना दी। जिसके उपरांत स्थानिय पुलिस व पटना पुलिस के सहयोग से सफलता मिली।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा