- सड़क हादसे में सात सितंबर को हो गई थी मौत
राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से मिठाई व्यवसायी की मौत के उपरांत अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने मृतक के पिता शिवजी साह भाई सोनू साह समेत पीड़ित परिजनों से मुलकात किया। पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी लिया तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने की आश्वसन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता निरंजन शर्मा,सुचिन्द्र साह रविन्द्र साह सूरज साह वार्ड सदस्य के प्रखंण्ड उपाध्यक्ष रितेश पटेल आदि उपस्थित थे।मालूम हो कि गत सात सितंबर को मकेर बाजार निवासी शिवजी साह का 28 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार साह मिठाई की सप्लाई कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में चांदनी चौक के पास अनियंत्रित पिकउप चालक ने मिठाई व्यवसायी मोनू कुमार को रौंद दिया था। जिससे घटना स्थल पर युवक का मौत हो गया था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम