- नामांकन दाखिल करने वालों में दो अध्यक्ष पद हेतु, तीन उपाध्यक्ष पद हेतु एवं तेरह वार्ड पार्षद के पद हेतु हैं
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत के चुनाव हेतु नामांकन का दौर जारी है आज नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद हेतु दो उपाध्यक्ष पद हेतु तीन एवं वार्ड परिषद के पद हेतु तेरह अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन भरने की प्रक्रिया सोनपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डीसीएलआर अखिलेश कुमार के कार्यालय में किया जा रहा है। मालूम हो कि दिघवारा नगर पंचायत में चुनाव हेतु अध्यक्ष का पद सामान्य महिला एवं उपाध्यक्ष का पद अति पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित है। आज नामांकन दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती अंजली देवी एवं श्रीमती रश्मि कुमारी है। रश्मि कुमारी दिघवारा के प्रसिद्ध समाजसेवी व नेता सह राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के संस्थापक सचिव अशोक सिंह के पुत्र वधू हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु कूल 3 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें अनवरी बेगम जो सीमा सुरक्षा बल मैं कार्यरत है और ऐसे जांबाज देशभक्त पुलिसकर्मी जिनकी तैनाती जम्मू कश्मीर स्थित भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर की गई है एवं उनके देवर जो दिघवारा एवं नया गांव में प्रसिद्ध होम्योपैथिक प्रैक्टिशनर के साथ समाजसेवी हैं। वहीं 13 वार्ड पार्षदों के पद हेतु नामांकन दाखिल किए हैं उनमें प्रमुख है अमन कुमार जो वार्ड नंबर 14 के लिए अपना पर्चा दाखिल किए हैं। वे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं अपने कार्य सहज सहज ता के लिए वही वार्ड संख्या 16 से पर्चा दाखिल करने वाली प्रियंका राय वार्ड 16 के निवासी सेवानिवृत्त प्रसिद्ध शिक्षक एवं समाजसेवी श्री जयनंदन राय जी का पुत्र वधू हैं तो वार्ड नंबर 6 से नामांकन भरने वालों में लालदेव एवं डॉक्टर आफताब आलम की बेगम साहिबा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा