पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में घर से थोक मंडी में सब्जी लाने गये किशोर के वापस घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हैं वहीं परिजनों का अनहोनी से रो रो कर बुरा हाल है। गायब किशोर की पहचान डुमरसन गांव निवासी पुनदेव साह का 16 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार हैं। परिजन किसी होनी- अनहोनी को ले काफी परेशान व चिंतित है। मामले में परिजनों ने गुरुवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया जिस पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दिए आवेदन में बताया गया है कि उज्जवल कुमार जो राजापट्टी कुदरिया उच्च विद्यालय में वर्ग- नवम में पढता है तथा 13 सितम्बर को घर से डुमरसन बाजार स्थित फुटानीगंज पर अपने सब्जी दुकान पर गया था। परिजनों ने बताया कि गरीबी के कारण सब्जी ब्यवसाय में भी वह सहयोग करता था।वह सब्जी लाने थोक मंडी गया था लेकिन देर शाम तक घर नही लौटने पर परिजन खोजबीन शुरू की गई। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

गायब किशोर का फाईल फोटो


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम