राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। वाराणसी मंडल पर मॉक एक्सरसाइज करके प्रतिक्रिया तंत्र की जांच करने और प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही को परखने तथा हितधारकों के बीच समन्वय बनाने एवं उपचारात्मक उपाय करके संसाधनों की दक्षता की जाँच करने के उद्देश्य से बनारस कोचिंग डिपो यार्ड की सिक लाइन में NDRF के साथ आज प्रातः 10:30 बजे से फुल स्केल माकड्रिल किया जायेगा । इस मॉक ड्रील में मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला समेत परिचालन, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, चिकित्सा, सिगनल, विद्युत,संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उक्त मॉक ड्रील में N D R F के साथ बनारस कोचिंग डिपो की सिक लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन दुर्घटना पर एक परिदृश्य तैयार करने की योजना बनाई गई जिसमें एक ट्रेन हादसे के दौरान कुछ यात्री अंदर फंस जाने के दौरान इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को घटना के बारे में सूचित करने । एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किये जाने। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं द्वारा सुरक्षित निकालने । घटना स्थल पर पहुंचने से लेकर एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्रारंभिक आकलन और ऑपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए करने । टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने और कटिंग टूल्स और उपकरणों का इस्तेमाल कर ट्रेन के डिब्बों में अनुलंब और क्षैतिज कटिंग कर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से घायलों को बचाने का अभ्यास किये जाने का प्रस्ताव बनाया गया। इसी के अंतर्गत मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के तथा पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा। इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पोंस सिस्टम के दिशा-निर्देशों पर जोर दिया जाएगा और इसका पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी