- नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यार्थियों में 8 मुख्य पार्षद पद हेतु 4 उप मुख्य पार्षद पद हेतु 48 वार्ड पार्षद पद हेतु हैं
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना।राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा नगर पंचायत के चुनाव हेतु नामांकन का दौर जारी है। आज नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद हेतु 8 उपाध्यक्ष पद हेतु 4 एवं वार्ड पार्षद के पद हेतु 48 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन भरने की प्रक्रिया सोनपुर अनुमंडल कार्यालय परिषद स्थित डीसीएलआर अखिलेश कुमार के कार्यालय में किया जा रहा है। डीसीएलआर सोनपुर अखिलेश कुमार के अनुसार आज अध्यक्ष पद हेतु नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से सीमा देवी, नीतू देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी , सुंदर देवी, राजनंदिनी कुमारी ,छठिया देवी एवम नीलू देवी हैं वही उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन करने वालों में मेनका कुमारी, मंजू देवी, नूतन कुमारी एवं रंभा देवी है। तो वार्ड पार्षद के रूप में 48 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया जिसमें मुख्य रूप से कलावती देवी वार्ड नंबर 7 से वार्ड नंबर 15 से ज्ञानेश कुमार राजा एवम अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित हैं। नामांकन करने वालों में राज नंदनी कुमारी जो बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम के घर की पुत्र वधू है वहीं वार्ड नंबर सात से नामांकन करने वाली प्रत्याशी श्रीमती कलावती देवी श्रम मंत्री सुरेंद्र राम की माता है वहीं अनीता देवी पूर्व में दिघवारा नगर पंचायत की उपाध्यक्ष रह चुकी है एवं पूर्व नगर अध्यक्ष व प्रसिद्ध व्यवसाय पुरुषोत्तम कुमार शर्मा उर्फ पुरुषोत्तम महाराज की पत्नी है। अध्यक्ष पद हेतु नामांकन करने वाले अन्य प्रत्याशियों में नीतू देवी एवं सुशीला देवी जो स्थानीय लघु खनिज भंडारण के संवेदक, स्थानीय मंदिरों के जीर्णोद्धार करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह की पत्नी एवं माताजी हैं। तो सुंदर देवी राजद नेता एवं कार्यकर्ता उपेंद्र राय की पत्नी है। इसी तरह सभी प्रत्याशी किसी न किसी सामाजिक परिवेश वाले परिवार से जुड़े हुए हैं उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन करने वालों में नूतन कुमारी प्रसिद्ध शिक्षक चतुर गुण प्रसाद चौरसिया की पत्नी हैं एवं सेवानिवृत्त शिक्षक भरत प्रसाद चौरसिया की भावज हैं। वही श्रीमती रंभा देवी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री गोनेर महतो की पुत्रवधू है। तो श्रीमती मंजू देवी प्रसिद्ध दवा दुकानदार एवं समाजसेवी गोपाल जी सिंह की पत्नी है।वहीअन्य प्रत्याशी भी अपने सामाजिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं। वार्ड पार्षद के रूप में नामांकन करने वालों में युवा चेहरा चाहे वह पुरुष या महिला की हो इनकी संख्या ज्यादा है और सभी युवा अपने अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा