- छठ्ठी लाल प्रसाद/बद्री प्रसाद आभूषण दुकान में हुई चोरी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बाजार के सोनरपट्टी में स्थित एक सोना चांदी की दुकान में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली। स्वर्ण दुकान छठीं लाल प्रसाद/बद्री प्रसाद का बताया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई थी। मौके पर डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी पहुंचे और सीसी कैमरा की पड़ताल कर सुराग ढूंढने के प्रयास में जुट गए । दुकान के मालिक बद्री प्रसाद ने बताया कि चोरी गए सामान का पूरी तरह से आंकलन नहीं हो पाया है। यह अनुमान है कि 10 लाख के करीब का सोना चांदी के आभूषण को चोर चुरा ले गए हैं । दुकान के मालिक ने बताया कि चोर स्वर्ण दुकान वाले मार्केट के पीछे की तरफ से छोटा गेट तोड़कर प्रवेश किए थे । दुकान का शटर तोड़कर कर दुकान के भीतर प्रवेश किए और दुकान से आभूषण चुरा कर फरार हो गए। सीसी कैमरा से मिले साक्ष्य के अनुसार घटना बीती रात एक बजे के बाद की बताई गई है । सीसी कैमरा में दुकान में हुई चोरी का वारदात दिखा है। कुछ चोरों का चेहरा भी सीसी कैमरा में स्पष्ट रूप से सामने दिखाई दिया है। मढ़ौरा थाना की तरफ से सीसी कैमरा में मिले फुटेज के आधार पर चोरों का फोटों जारी किया गया है । आम लोगों से पहचान बताने का आग्रह भी किया गया है। सीसी कैमरा में जिस तरह से चोरों का अस्पष्ट चेहरा दिखा है यह उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही चोर पहचान में आ सकते हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम