राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पर माल यातायात में वृद्धि हेतु उठाये गये प्रभावी कदमों के फलस्वरूप माल लदान में बढ़ोत्तरी का क्रम पिछले वर्ष से निरन्तर जारी है। वर्ष 2022-23 में माह अगस्त, 2022 तक 1.85 मीलियन टन माल का लदान हुआ जो गत वर्ष के इसी अवधि में हुए माल लदान 1.47 मिलियन टन की तुलना में 25 प्रतिशत से अधिक है, जो अगस्त, 2022 तक माल लदान हेतु निर्धारित लक्ष्य 1.55 मीलियन टन से 19.6 प्रतिशत अधिक है। मंडल, मुख्यालय तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर लोडिंग/अनलोडिंग के विभिन्न आयामों पर त्वरित निर्णय हेतु बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बी.डी.यू.) का गठन किया गया है, जिनके प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर नये माल यातायात को रेलवे पर लाने में सफलता मिली। पूर्वोत्तर रेलवे पर माल गाड़ियों की औसत गति बढ़ गई है, जिससे माल तीव्र गति से गन्तव्य स्थानों पर पहुंच जा रहा है तथा पुनः लोडिंग के लिए वैगन भी जल्दी उपलब्ध हो जा रहा है। माल यातायात में वृद्धि हेतु बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट (बी.डी.यू.) टीमों द्वारा व्यवसायियों एवं औद्योगिक संस्थानों से सम्पर्क कर उनकी आवश्यकतानुसार माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार किया गया, जिससे यहाँ आने वाले व्यापारियों को काफी सुविधा हो रही है और माल गाड़ियों की औसत गति में काफी सुधार हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि के लिये ’गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गों टर्मिनल‘ विकसित किये जा रहे हैं। अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर 03 गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल तैयार कर फर्मों को उपलब्ध कराया गया है। इनमें मेसर्स हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड साइडिंग, नकहा जंगल, मेसर्स अदानी एग्रो लॉजिस्टिक (कन्नौज) लिमिटेड साइडिंग, जशोदा तथा मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड साइडिंग, सहजनवा गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल सम्मिलित हैं।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी