राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाणिज्य विभाग द्वारा पार्सल, पार्किंग, विज्ञापन, ए. सी. प्रतीक्षालय, एटीएम. तथा पे एण्ड यूज प्रसाधन आदि जैसे अर्निंग एसेट्स की ई- नीलामी इण्डियन रेलवेज ई- प्रक्योरमेंट सिस्टम पोर्टल (आई.आर.ई.पी.एस.) के माध्यम से प्रारम्भ की गई है। वाराणसी मण्डल द्वारा 05 वी.पी.यू.लीजिंग,02 विज्ञापन एवं 16 पार्किंग के लगभग रू0 23.41 करोड़ का कार्य ई- आक्शन द्वारा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने ई- प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आई.आर.ई.पी.एस.) के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर- किराया राजस्व अनुबंधों को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं। विदित हो कि डिजिटल इंडिया एवं डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के क्रम मे भारतीय रेल द्वारा यह ई-नीलामी पोर्टल लॉन्च किया गया है।
भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आई.आर.ई.पी.एस.) के लाभ:
- आई.आर.ई.पी.एस पोर्टल के माध्यम वाणिज्यिक आय एवं गैर-किराया राजस्व अनुबंधों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी कर रेल राजस्व एवं स्टार्टअप में वृद्धि होगी।
- इस पोर्टल के माध्यम से भारत में कहीं भी स्थित बोलीदाता केवल एक बार पंजीकरण कर भारतीय रेलवे की किसी भी फील्ड यूनिट की नीलामी में भाग ले सकते हैं।
- नई व्यवस्था के अन्तर्गत कोई भी इच्छुक व्यक्ति व्यावसायिक अथवा कम्पनी इस ई-ऑक्शन में प्रतिभाग कर सकता है। प्रक्रिया को बेहद सरल एवं तीव्र बनाया गया है।
- असफल प्रतिभागियों का सिक्योरिटी डिपाजिट ऑन लाइन माध्यम से तुरन्त ही वापस हो जाएगा।
- आई.आर.ई.पी.एस. द्वारा ई-आक्शन की प्रक्रिया रेल प्रशासन एवं यात्रियों दोनों के लिये लाभप्रद है।
- ई-आक्शन से प्रतिर्स्पधात्मक वातावरण विकसित होने के फलस्वरूप रेल प्रशासन को उचित रेल राजस्व प्राप्त हो रहा है। वर्चस्व खत्म होने से यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।
- ऑनलाइन होने के कारण यह प्रणाली अत्यन्त पारदर्शी है तथा इससे कार्यकुशलता में भी वृद्धि हो रही है। ई-आक्शन की पूरी प्रक्रिया मात्र 12 दिनों में पूरी हो जाती है, जबकि पहले इस कार्य में महीनों लगता था।
- इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बेहतर एवं अनवरत सुविधा प्राप्त हो सकेगी।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी