राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ– साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 18 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे नामित अधिकारीयों द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरिक्षण किया गया साथ ही वाराणसी मंडल के टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों से/तक संचालित होने वाली रेलगाड़ियों में व्यापक अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और ट्रेनों के अंदर स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) आलोक केशरवानी ने बनारस कोचिंग डिपो में शिवगंगा एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनल-नई दिल्ली सुपफास्ट एक्सप्रेस एवं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस गाड़ियों में साफ-सफाई तथा लिनेन की स्वच्छता का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा टेर्मिनेटिंगएवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों– आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग, मऊ, भटनी, गाजीपुर सिटी, बलिया,छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों से गुजरने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों पर व्यापक साफ –सफाई अभियान चलाकर क्लीन ट्रेन बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान गाड़ियों की सफाई की स्थिति, सफाई उपकरणों की उपलब्धता,सफाई कर्मियों की संख्या,कूड़ा निस्तारण का बदोबस्त, डस्टबीन की उपलब्धता, वाशिंग लाइन में गाड़ी की सफाई, गाड़ियों के शौचालयों की साफ –सफाई , वाशबेसिन की स्वच्छता, वातानुकूलित कोचों में पेस्ट कंट्रोल और स्वच्छ लिनेन (कम्बल,चादर, तौलिया और तकिया) की स्वच्छता और गुणवत्ता तथा गाड़ियों में यात्रा के दौरान यात्रियों को प्राप्त होने वाली सुवधाओं के स्तर पर विशेष ध्यान दिया गया और इसके परिप्रेक्ष्य में यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया और त्वरित कार्यवाही भी की गई। यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील की गई। इस अभियान के दौरान गाड़ियों में गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया और कड़ी चेतावनी देकर जिम्मेवारी समझा कर छोड़ दिया गया। इस दौरान यात्रियों से स्टेशनों पर स्वच्छता कायम रखने के परिप्रेक्ष्य में फीड बैक भी लिया गया और उनको यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में गंदगी फैलाने से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत होकर स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का सन्देश दिया। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसरों में खाली स्थानों पर अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण सुधारने में सहभागिता दर्ज करायी गयी। इस दौरान स्टेशनों की जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा