अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के गम्हरिया कला के फुटानी बाजार में लाखों रुपए की लागत से शेर की आकृति का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें मां दुर्गा विराजेंगी। उनकी नव दुर्गा रूप की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी। इसके लिए कोलकाता से कलकारों को बुलाया गया है। इसको बनाने मे दर्जनभर कलाकार व मजदूर दिन रात एक किए हुए हैं। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति कला गम्हरिया फुटानी बाजार के अध्यक्ष छोटेलाल कुमार सुमन ने बताया कि हर बार कुछ नया करने की सोच नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की होती है। इस वर्ष भी इसी सोच को ध्यान में रखते हुए लाखों की लागत से शेर की आकृति नुमा भव्य और विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके भीतर मां दुर्गा विराजेंगी| उन्होंने बताया कि पंडाल की लंबाई 140 फीट, चौड़ाई 60 फीट तथा ऊंचाई 60 फीट रखी गई है। पंडाल बनाने में ओम प्रकाश जी, पंकज जी ,संत कुमार जी तथा भोला मांझी लगातार लगे हुए हैं। पूजा समिति के सहयोगियों में निप्पू कुमार, नीरज कुमार, गोविंदा कुमार कृष्णा कुमार, अजीत कुमार, मिथुन कुमार ,विकास कुमार, नी कुमार मिथुन कुमार, प्रदुम्न कुमार तथा सुधीर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा