- थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,टावर] बगल में आवासीय इलाका भी है।
- पूर्व में भी उक्त टावर सहित कई अन्य टावरों से लाखों रुपये मूल्य की बैट्री चोरी की घटना को दिया जा चुका है अंजाम।
- ज्यादातर टावरों पर नही है, गार्ड
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर मेला स्थित इंफ्राटेल टावर से अज्ञात चोर 32 पीस बैट्री की चोरी कर फरार हो गए और किसी को भनक तक नही लगी। जबकि टावर के आसपास में आवासीय इलाका है। वही उक्त टावर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चोरी गई बैट्री का अनुमानित मूल्य तीन लाख से अधिक की बताई जाती है।टावर टेक्नीशियन व थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी निवासी सविंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में टेक्नीशियन ने बताया है कि टावर पर कंपनी की ओर से कोई गार्ड प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है। इस बीच सुबह में टावर डाउन होने की सूचना मिली। जब टावर पर पहुँचा तो वहाँ का नजारा देख हतप्रभ रह गया। टावर में लगे 300 एएच के 32 पीस बैट्री की चोरी कर ली गई थी।जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी चोरी गई बैट्री के संबंध में कोई जानकारी नही मिली।मालूम हो कि उक्त टावर से वर्ष 2018 में भी 24 पीस बैट्री की चोरी कर ली गई थी।
चोरों द्वारा टावर की बैट्री को लगातार बनाया जा रहा है, निशाना:
अज्ञात चोरों द्वारा टावर की बैट्री चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जाता रहा है।गत वर्ष जुलाई महीने में एनएच 331 स्थित सोलर प्लांट से पांच लाख रुपये मूल्य की बैट्री चोरी की गई थी।जबकि सोलर प्लांट की चोरी से एक दिन पूर्व भिठ्ठी सहाबुदीन स्थित एयरटेल टावर से चार लाख रुपये की बैट्री चोरी की गई थी।वही गत वर्ष जुलाई महीने में ही रामधनाव से 48 पीस बैट्री की चोरी की गई थी।इसके अलावे भी दर्जनों बार अलग-अलग जगहों पर लगे टावर से बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।लगभग मामलों में अबतक पुलिस को न तो कोई सफलता मिली है,न ही कोई सुराग हाथ लगा है।
कंपनी द्वारा भी बरती जा रही है, लापरवाही:
घटना को लेकर स्थानीय लोगों की माने तो मोबाईल कंपनियों एवं सोलर प्लांट द्वारा लाखों रुपये खर्च कर टावर को स्थापित किया जाता है।मगर ज्यादातर टावरों पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति नही की जाती है।एक टेक्नीशियन के भरोसे पांच-सात टावर को संचालित कराया जाता है।जिस वजह से टावर की माकूल सुरक्षा नही हो पाती है।जिसका फायदा उठाकर आये दिन चोरों द्वारा बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम