राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा/ दिघवारा/बनियापुर/मशरक/ मांझी (सारण)। लोक आस्था का व्रत जिउतिया का अनुष्ठान रविवार कोजिले भर में पुत्रवती महिलाओं ने किया। नगर पंचायत एकमा बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे पारंपरिक श्रद्धा व आस्था के साथ संपन्न किया। इस अवसर पर मांझी, जलालपुर, रिविलगंज, मशरक, दिघवारा, तरैया, पानापुर, सोनपुर, दरियापुर, बनियापुर, नगरा, मढ़ौरा आदि स्थानों पर महिलाओं ने जिउतिया व्रत के अनुष्ठान के लिए दिन भर निर्जला उपवास रख कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माताओं ने अपने पुत्रों की सुख-समृद्धि के अलावा लंबी उम्र की कामना की। एकमा, हंसराजपुर, राजापुर, भरहोपुर, परसागढ़, आमडाढ़ी, रसूलपुर, नचाप, भजौना, मुबारकपुर, टेघरा, लाकठ छपरा, विशुनपुरा कला, खानपुर, एकड़ीपुर, हरपुर, गंजपर आदि में इस पर्व का अनुष्ठान किया गया। शाम में व्रती महिलाओं की ओर से विभिन्न जलाशयों एवं घरों पर पवित्र स्नान कर जिमूत बंधन गोसाईं की कथा का श्रवण किया गय। इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय एकमा स्थित शिव मंदिर परिसर में पुत्रवती महिलाओं ने सांयकाल समूह में बैठकर चिल्लो (चिल) व सियारो (सियारिन) की कथा का श्रवण कर पवित्र नये जिउतिया को धारण किया। अनुष्ठान के दौरान महिलाओं ने जीमूत बंधन गोसाई को पूजा कर पुत्रों के दीर्घायु होने की कामना की। बता दें कि शनिवार को व्रति महिलाओं ने नहाय-खाय के साथ इस व्रत का अनुष्ठान शुरू किया था। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में महिलाओं ने जगकर पुनः स्नान किया और अपने पूर्वजों (पितरों) को तरोई के पत्ते पर चूड़ा-दही, मिष्ठान व अन्य सामानों को अर्पित किया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा