- घटना सोमवार की संध्या एनएच 331 स्थित पुछरी बाजार के निकट काली स्थान के पास की है।
- वाहनों की रफ्तार पर नही लग रहा ब्रेक,बढ़ रही है सड़क दुर्घटना के संख्या।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही दोनों बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार के निकट स्थित काली स्थान के पास की बताई जाती है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की एक बाइक पुछरी बाजार से चेतन छपरा की ओर जा रही थी। जिसपर तीन लोग सवार थे। जबकि दूसरी बाइक चेतन छपरा से पुछरी की ओर आ रही थी।जिसपर दो लोग सवार थे। इस बीच काली स्थान के समीप दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार काफी तेज गति में थे। जिस वजह से टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक हर्षपुरा निवासी गुड्डू उर्फ चवन्नी (19 वर्षीय) बताया जाता है। जिसका हंसराजपुर बाजार पर टेलर बनाने का दुकान है। जहाँ वह काम करता था।जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान करने में पुलिस एवं स्थानीय लोग जुटे हुए है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। इस बीच कुछ देर के लिये सड़क जाम की भी स्थिति उतपन्न हो गई। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही बनियापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। वही आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल भेजा गया। घायलों में सोहई गाजन के 24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह,मानोपाली के 30 वर्षीय संयोग कुमार एवं एक अन्य युवक गोलू कुमार शामिल है। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। जबकि मृतकों के शव को कब्जे में ले आवश्यक करवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया।मालूम हो कि उक्त स्थल पर इसके पूर्व भी सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है। वाबजूद इसके वाहनों की तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है।
फ़ोटो(घटना स्थल पर जुटी भीड़, क्षतिग्रस्त बाइक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा