- बेस्ट रोटेरियन के अवार्ड से सदस्यगण को किया गया सम्मानित
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के रामनगर में स्थित इम्पीरिअल गार्डन में 6 ठा चार्टर-दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव सचिव अवध बिहारी प्रसाद,रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता,आरसीसी अजय कुमार ने किया ।कार्यक्रम का आगाज करते हुए अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने क्लब के द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों का परिचय दिया और भविष्य में कराए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। इसके बाद सचिव अवध बिहारी ने सचिव का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। चार्टर-दिवस मनाते हुए क्लब ने प्रोजेक्ट में बेहतर कार्य करने के लिए रोट्रैक्टर ऑफ़ द मंथ जुलाई,अगस्त,सितम्बर माह का क्रमश धीरज कुमार,नीरव कुमार एवं राजा कुमार को दिया। क्लब के प्रत्येक प्रोजेक्ट में सहयोग करने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन का ख़िताब क्रमशः सोहन गुप्ता,राजेश फैशन,श्याम बिहारी अग्रवाल,अजय कुमार,महेश गुप्ता,पंकज कुमार,राजू जयसवाल, अशोक कुमार, राकेश कुमार को क्लब ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मास्टर ऑफ़ सेरेमनी इरशाद अंसारी स्वागत भाषण प्रेसिडेंट अभिषेक श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष महताब आलम ने दिया.वही बेहतर कार्य हेतु प्रोजेक्ट चेयरमैन महताब को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल चेयर गेम रहा रहा। जिसमे रोटेरियन वर्ग में अजय कुमार,रोट्रक्टर वर्ग में नीरव कुमार तथा महिला वर्ग में क्लब की प्रथम महिला पूजा श्रीवास्तव रही। इस दौरान क्लब के संस्थापक सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान रोटरेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी, सैनिक कुमार, निशांत पांडेय, अभिषेक कुमार, आलोक कुमार सिंह, धीरज कुमार,नीरव कुमार, महताब आलम, इरशाद अंसारी, उज्जवल रमन रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता, पीडीआर श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, आरसीसी अजय कुमार, पंकज कुमार,मनोज वर्मा संकल्प, साकेत श्रीवास्तव, कुंवर जैशवाल ,विकास समेत अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा