पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई अभी से शुरू है। मशरक में दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होगी। इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना मशरक पुलिस के लिए चुनौती होंगी क्योंकि मशरक के शहरी इलाकों में चुनाव के दौरान रंजिश की शिकायते पहले दर्ज कराई गई है पुराना इतिहास भी रहा है। नगर पंचायत चुनाव को चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान जिला की स्थानीय पुलिस संभालेगी। पैरामिलिट्री फोर्स को चुनाव में नहीं लगाया जाएगा। उक्त बातें थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने दी। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि शांतिपूर्ण नगर पंचायत चुनाव को लेकर अभी से ही ध्यान दिया जा रहा है। थाना स्तर पर शस्त्रों का सत्यापन जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार किया जा रहा है। चुनाव को लेकर 6 अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को क्षेत्र बदर करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 107 का बांड भरने के लिए 100 अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम