राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नारायणपुर बाजार स्थित पंचायत भवन परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। योग्य एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिंह ने परामर्श देकर संबंधित मरीजों को मुफ्त में जांच किया। शिविर में लगभग 130 मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने के बाद उनका मुफ्त में जांच किया गया। नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। चिकित्सक श्री सिंह ने बताया कि चिकित्सा परामर्श शिविर में अधिकतर रोगी देहाती क्षेत्र के आये और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर के सफल संचालन में अहम योगदान सुनील तिवारी, संजीव चौबे, राजीव चौबे, नीरज कुमार, शशि दास, संजय तिवारी,सुकेश तिवारी, राजीव कुमार, कम्पाउंडर दीपक कुमार, पप्पू सिंह समेत अन्य सहयोगियों द्वारा किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीजों व स्थानीय लोगों ने चिकित्सक व उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा