- गोदभराई, अन्नप्राशन समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर किये जाने वाले अन्य गतिविधियों को किया गया प्रदर्शित
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार को पोषण परामर्श केंद्र सह बाल विकास परियोजना कार्यालय तरैया में पोषण जागरूकता उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पोषण परामर्श केंद्र पर सीडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छह माह के बच्चों के लिए अन्नप्राशन समेत अन्य गतिविधियां आयोजित किया गया। इसके साथ पोषण प्रसाद की थाली सजाकर गर्भवती, धात्री व उपस्थित स्थानीय महिलाओं को जागरूक किया गया। वही छः माह पूर्ण कर चुके बच्चो को ऊपरी आहार खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गई। इस दौरान सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लभली कुमारी, पूनम कुमारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार, प्रधान लिपिक शिवनाथ ओझा, डाटा इंट्री ऑपरेटर उदित सिंह, आंगनबाड़ी सेविकाएं समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व अन्य लोग मौजूद थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा