राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार को मांझी बाल विकास परियोजना के अंतर्गत इनायतपुर पंचायत के पोषण परामर्श केंद्र 152 पर सीडीपीओ कुमारी देवमणी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ पोषण प्रसाद की थाली सजाकर गर्भवती,धात्री व उपस्थित स्थानीय महिलाओं को जागरूक किया गया। छह माह पूर्ण कर चुके बच्चो को ऊपरी आहार खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सीडीपीओ ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनांदोलन, समुदाय आधारित गतिविधि का आयोजन कर समाज मे कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना है। इस दौरान साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर जोर दिया गया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, प्रखण्ड कोआडिनेटर अभिषेक राय, सेविका आरती शर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि