राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर के कल्याणपुर पंचायत के 11 नंबर वार्ड में पूर्व के वार्ड सदस्य एवं सचिव के मिलीभगत से नल जल योजना में ₹7 लाख 28000 गबन करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सोनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर सुदर्शन प्रसाद के आदेश पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी वहां के पंचायत सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने दर्ज कराई है। पंचायत सचिव का कहना है कि पूर्व के वार्ड सदस्य विष्णु कुमार शर्मा एवं सचिव राहुल स्वराज ने मिलकर 15 लाख रुपए सरकारी खाता से निकासी कर लिए हैं। उनके द्वारा नल-जल योजना का पूरा काम भी नहीं कराया। प्रखंड कार्यालय से कई बार कार्य पूरा करने के लिए नोटिस भी दी गई। जब उनके द्वारा कराए गए कार्ड की मापी कराई गई तब तकनीकी सहायक ने बताया कि उनके द्वारा ₹771900 मात्र खर्च किए गए हैं। बाकी के सारे पैसे का हिसाब नहीं दिया जा रहा है। सचिव ने बताया कि सोनपुर के वीडियो के पत्रांक 1166 दिनांक 6 -09- 22 के द्वारा उक्त प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। यह खबर पंचायत में फैलते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सोनपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोनपुर प्रखंड में ऐसा कई और मामला है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि