राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। सर्वधर्म सामूहिक विवाह के तहत आगामी 12 फरवरी को 2023 को 25 जोड़ी दूल्हा-दुल्हन का सामूहिक विवाह स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हरपुर परसा के प्रांगण में कराया जाएगा। जिसके लिए जानकी सिंह एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में आयोजक कुमार अमरेश ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इसलिए समाज के अनाथ, विधवा, गरीब, साधनविहीन परिवार के लड़का लड़कियों के आदर्श विवाह में कन्यादान तथा मुस्लिम के लिए निकाह की सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदर्श विवाह में वर वधू का कोई खर्च न हो इनके लिए शादी का मंडप, अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था, शादी में लगने वाली सभी सामग्री तथा दंपति को उपहार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगो से जरूरतमंद परिवार को इस कन्यादान कार्यक्रम में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करने का अपील किया। यह पहल के लिए समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा