राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। आदित्य हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अापकाें बता दें एक छात्र ने “खेल होई” का पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल किया था तथा घटना के लिए उकसाने वाले भटकेसरी के एक छात्र की की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। हालांकि पहले से गिरफ्तार दोनों आरोपी छात्राें काे आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। घटना के तीन दिनों के बाद भी तनाव बना हुआ है। भटकेसरी मध्य विद्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पचास से अधिक जवानों को ठहराया गया है। शुक्रवार को भटकेसरी गांव के विशेष समुदाय के पूजा स्थल पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दो मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। गांव वालों में घटना के प्रति उबाल है। ग्रामीण पुलिस पर अब दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। शुक्रवार की शाम में मध्य विद्यालय भटकेसरी परिसर में प्रशासन एवं पब्लिक के बीच आपसी सौहार्द्र बढ़ाने की अपील की गई। सदर एसडीओ ने आमलोगों से आग्रह किया कि घटना की छानबीन पुलिस अपने स्तर से तेज़ी से कर रही है। गांव तथा समाज का माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा। ग्रामीणों ने भी अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी। घटना के बाद तीसरे दिन भी उच्च विद्यालय जलालपुर बंद रहा। स्कूल के सभी शिक्षक जिला स्कूल छपरा में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। शिक्षकों ने अपनी सुरक्षा की गारंटी मांगी है।उसके बाद ही स्कूल खोले जाने की बात कही है। हालांकि स्कूल परिसर में महिला एवं पुरुष पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।सोशल मीडिया पर घटना के दिन हाईस्कूल जलालपुर के हेडमास्टर का लिखा गया एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। पत्र हेडमास्टर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा है।सोशल मीडिया पर कई लोगों ने स्कूल के शिक्षकों को ही कटघड़े में खड़ा किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा