राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के अंतिम दिन सेकेंड सिटिंग की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर बिना मुलभूत सुविधा की व्यवस्था किए बगैर परीक्षा का आयोजन करने का आरोप लगाया। सूत्रों की माने तो शुक्रवार का आयोजित सीबीसीएस के तहत पेपर -5 की परीक्षा में कुल 12सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थें। एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने से परीक्षा भवन के अतिरिक्त कॉलेज के गैलरी में भी परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया था। इसी बीच गैलरी-7 में गर्मी के कारण एक छात्रा बेहोश हो गई। उक्त गैलरी का पंखा खराब होने के कारण बंद था। उधर छात्रा के बेहोश होते ही आनन-फानन में उसे पानी के छींटे व फर्स्ट एड देकर होश में लाया गया। बाद में वह छात्रा परीक्षा में पुन: शामिल भी हुई। उधर परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। उधर छात्रों के उग्र तेवर देख कॉलेज प्रशासन द्वारा आनन-फानन में भगवान बाजार थाना को सूचना दी गई । जिसके बाद पुलिस प्रशासन व कॉलेज की ओर से प्राचार्य डाॅ. सुशील श्रीवास्तव, हरिहरमोहन समेत अन्य लोगों द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया। घंटों मान-मन्नवल के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए। मालूम हो कि विवि प्रशासन दो सत्र क्रमश: सत्र 2018-2021 आेल्ड एवं न्यू कोर्स परीक्षा -2019 तथा सत्र 2019-2021 परीक्षा- 2020 ओल्ड एवं न्यू कोर्स की शुक्रवार को निर्धारित था। परीक्षार्थियों च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम(सीबीसीएस)के तहत चयनित पेपर की परीक्षा आयोजित किया जाएगा। सीबीसीएस की परीक्षा के लिए प्रमंडल स्तर पर एक मात्र राजेन्द्र कॉलेज के परीक्षा भवन को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया था। परीक्षार्थियों की संख्या के कारण सीबीसीएस की परीक्षा दो पाली में आयोजित किया गया। दोनों पाली में अलग-अलग सब्जेक्ट का पेपर की परीक्षा हुई। पहली पाली में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स, बॉटनी,जुलोजी, कॉमर्स तथा सेकेंड सेमेस्टर के हिन्दी, उर्दू, इंगलिश, संस्कृत, फिलास्पी, जियोग्रॉफी, पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, हिस्ट्री, इकनॉमिकस, साइकोलॉजी पेपर की परीक्षा निर्धारित था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा