राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार झा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक फसल योजना का लाभ किसानों तक पहुंचा है अथवा नहीं? इससे संबंधित विस्तृत जांच-पड़ताल कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई। जिसकी रिपोर्ट वह प्रदेश मुख्यालय को सौंपेंगे। हालांकि उन्होंने मीडिया को बताया कि मुझे खुशी इस बात को लेकर है कि आकस्मिक फसल योजना का लाभ किसानों के बीच बीज को वितरण कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, किसान विजय सिंह, सुरेन्द्र नाथ पंडित, मदन राम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरे राम पंडित, कृषि समन्वयक अभिषेक रंजन, आलोक कुमार सिंह, जवाहर यादव आदि अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा