राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। क्षेत्र भ्रमण के दौरान एकमा पहुंचे सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव से मुलाकात कर क्षेत्र के बुजुर्गों ने छित्रवलिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक को पदस्थापित कराने जाने की मांग की है। बुजुर्गों ने बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव को बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश बुजुर्ग आयुर्वेदिक पद्धति से अपना उपचार कराते हैं। अस्पताल में आयुर्वेदिक चिकित्सक के नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। समुचित उपचार नहीं होने से लगभग एक दर्जन भर बुजुर्गों की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सिविल सर्जन से अस्पताल में आयुर्वेदिक चिकित्सक भेजने की मांग कई बार किया गया है।
बताया जाता है कि छित्रवलिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन सिंह की प्रतिनियुक्ति शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासुमगंज में तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार द्वारा लगभग पांच वर्ष पहले कर दिया गया। इसके बाद से क्षेत्र के बुजुर्ग आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराने के लिए दर-दर भटकने को विवश हो गये हैं। बिहार विधान पार्षद डॉ. यादव ने सिविल सर्जन से अस्पताल में नियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक को जनहित में शीध्र यहां भेजे जाने की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा