राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एकमा सीएचसी में पहुंची 15 महिलाओं का आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण किया गया। इसके बाद महिलाओं का बंध्याकरण प्रशिक्षित महिला चिकित्सक डॉ. नेहा कुमारी के द्वारा किया गया। इसकी जानकारी देते हुए डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, डॉ अमित कुमार तिवारी व डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बंध्याकरण कराने के लिए महिलाओं का बंध्याकरण के बाद महिलाओं को आवश्यक दवा और प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया गया। बताया जाता है कि बिहार सरकार के निर्देश पर परिवार नियोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम