राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले के एकमा-सहाजितपुर सड़क पर जनता बाजार थाना क्षेत्र के वनपुरा बाजार से अपनी बाइक से देर शाम एकमा थाना क्षेत्र के लगुनी गांव लौट रहे एक युवक को एकमा व जनता बाजार थाना क्षेत्र की सीमा पर चकदेह गांव के समीप बाइक सवार अज्ञात हथियार से लैश अपराधियों ने लूट का शिकार बनाया। वहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने शरीर के विभिन्न हिस्सों में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया। वहीं नकदी, मोबाइल फोन व एटीएम लूट कर अपराधी फरार हो गए। घायल युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी पल्लु राय के पुत्र मनोज राय (40) के रुप में हुई है। घायल का प्राथमिक उपचार नजदीकी अस्पताल में कराने के बाद बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वारदात की सूचना पाकर एकमा और जनता बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लूट के शिकार युवक की बाइक को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एकमा व जनता बाजार थानों की पुलिस संयुक्त कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि विवेकानंद स्कूल के आसपास के क्षेत्र में आए दिन लूट व राहजनी जैसी घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा