राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने शनिवार को छपरा-सीवान-भटनी रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशनों, ब्लॉक खण्डों एवं रेलवे ट्रैक की साफ सफाई का भी संज्ञान लिया। तदनुसार संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) एस पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस दौरान डीआरएम वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय सेफ्टी निरीक्षण के दौरान शनिवार की सुबह अपनी निरीक्षण स्पेशल से छपरा जं स्टेशन पहुंचे। उन्होंने छपरा स्टेशन का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पर स्थित चाइल्ड लाईन बूथ की मासिक रिपोर्ट, यात्री आरक्षण केंद्र में एंट्री गेट की ऊंचा करने, रेलवे आवासीय कालोनी की साफ-सफाई, स्टेशन पर स्थित स्टालों के लाइसेंस एवं वेंडरो की बैधता, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल में बिक्री हेतु लोकल उत्पाद, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन के संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, सतर्कता आदेश पंजिका, ब्लॉक यंत्र, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त चल रहे कार्यों की प्रगति निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन कार्यलयों की विद्युत फिटिंग्स एवं वायरिंग व्यवस्था, क्रू लॉबी में गार्ड, ड्राइवर की साइन इन और साइन आउट पंजीकरण, छपरा स्टेशन के दूसरे साइड बन रहे सेकेण्ड एंट्री की निर्माणधीन बिल्डिंग एवं प्लेटफॉर्म की कार्य योजना देखी। इसके उपरांत महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने टेकनिवास, कोपा सम्होता, दाऊदपुर, एकमा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, दुरौंधा एवं चैनवां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों पर संरक्षा से जुड़े उपकरणों यथा केबल वायरिंग, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत लगे स्टालों, यात्री सुख सुविधाओं एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
एकमा स्टेशन परिसर में दशहरा मेला हेतु लगाए जा रहे झूले को हटाने का दिया निर्देश:
इस दौरान डीआरएम ने दाऊदपुर स्टेशन के दूसरे छोर पर अप्रोच रोड बनाने, एकमा स्टेशन पर 24 कोचों के अनुरूप प्लेटफार्म संख्या एक के निर्माण कार्य तथा महेन्द्र नाथ हाल्ट पर निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एकमा स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर व आरपीएफ-जीआरपी अधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने एकमा स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा मेला अवधि हेतु लगाए जा रहे बड़े व छोटे झूलों को बिना अनुमति लगाए जाने और पूजा पंडाल निर्माण पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने आरपीएफ को इन झूलों को लगाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि बीते साल भी कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुपालन में झूलों को लगने के बावजूद हटवाया गया था। अगर डीआरएम के निर्देश का अनुपालन होता है, तो इस बार भी एकमा क्षेत्र के लोगों को दशहरा मेला में झूलों का आनंद लेने से वंचित होना पड़ सकता है। हालांकि बताया गया कि पूजा पंडाल काफी सालों से स्थापित होते आ रहा है। इस बार कोई नया नहीं स्थापित हुआ है इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमानुसार शुल्क भी जमा कराने का प्रवधान है। इसके साथ ही उक्त सभी स्टेशनों पर दैनिक साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देश दिया। इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांग को सुना और इस बावत युक्ति युक्त मांगों पर उचित निर्णय लेने का अस्वासन दिया । मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा-सीवान रेल खण्ड में स्थित समपार फाटकों का भी सेफ्टी निरीक्षण कर संरक्षा के सभी मानदंडों का परीक्षण किया। साथ ही गेट मैनों का संरक्षा ज्ञान भी परखा। उन्होंने गेट मैनों को नसीहत दी की रेल परिचालन के दौरान संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक ने संरक्षा श्रेणी से जुड़े कर्मचारियों का सक्षमता प्रमाणन एवं पीरियाडिक मेडिकल जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को प्रापर विश्राम एवं नियमित पुनश्चर्या प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया। इसकी जानकारी पीआरओ अशोक कुमार ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा