सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों का सहयोग कर मानवता धर्म को निभाया : मोहम्मद इमदात
सुभाष कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थानाक्षेत्र के भोरहाॅ पंचायत के जीपरा,मोरियां, रामपुरखरौनी, रामदासपुर के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच गुरूवार को इमदात अली ने राहत सामग्री का वितरण किया।उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में लोगों के सहयोग से बड़ा काम नहीं है।आज इस मुश्किल घड़ी में हम सबो का यह कर्तव्य बनता है की जरूरतमंद लोगों की मदद की जाय क्योंकि मानवता धर्म से ऊपर इस दुनिया में कोई धर्म नहीं।उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोग हमारे आस पास में हैं लेकिन वे लोगों की मदद करने के बजाय सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए व्याकुल हैं जो बड़े हीं शर्म की बात है।आगे उन्होंने कहा कि हमारे देशसियों ने यह ठाना की कोरोना से लड़ना है तो पिछले पांच माह से जंग लड़ रहें है तो बाढ़ जैसी विपदा तो कुछ दिनों के लिए है।हम इसपर भी विजय पायेंगे।मौके पर महलेश भगत,बीरेन्द्र कुमार , अनवर अली , भोला राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
ReplyForward
|


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन