सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों का सहयोग कर मानवता धर्म को निभाया : मोहम्मद इमदात
सुभाष कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थानाक्षेत्र के भोरहाॅ पंचायत के जीपरा,मोरियां, रामपुरखरौनी, रामदासपुर के सैकड़ों बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच गुरूवार को इमदात अली ने राहत सामग्री का वितरण किया।उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में लोगों के सहयोग से बड़ा काम नहीं है।आज इस मुश्किल घड़ी में हम सबो का यह कर्तव्य बनता है की जरूरतमंद लोगों की मदद की जाय क्योंकि मानवता धर्म से ऊपर इस दुनिया में कोई धर्म नहीं।उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोग हमारे आस पास में हैं लेकिन वे लोगों की मदद करने के बजाय सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए व्याकुल हैं जो बड़े हीं शर्म की बात है।आगे उन्होंने कहा कि हमारे देशसियों ने यह ठाना की कोरोना से लड़ना है तो पिछले पांच माह से जंग लड़ रहें है तो बाढ़ जैसी विपदा तो कुछ दिनों के लिए है।हम इसपर भी विजय पायेंगे।मौके पर महलेश भगत,बीरेन्द्र कुमार , अनवर अली , भोला राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
ReplyForward
|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा