छपरा(सारण)। जिले के मकेर प्रखंड के पीर मेकर पंचायत के मालीटोला वार्ड संख्या 7 में शीतला मां स्थान पर छठ घाट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुचकर निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। प्रदर्शन कर रहे संगीता देवी, मंजू देवी, नमिता देवी, हेवंती देवी, छठु भगत, रकटु भगत, कमलेश भगत, मनोहर कुमार, सुभाष कुमार, जितेंद्र साह, मुन्ना मल्होत्रा, विकास कुमार, पंकज साह, अनिल भगत, हिमांशु साह व एकता कुमारी ने आरोप लगाया है कि घाट निर्माण में घटिया ईंट, सीमेंट एवम् बालू आदि सामग्री लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि जैसा निर्माण कार्य हो रहा है उससे छठ घाट भविष्य में पानी में बह सकता है। ग्रामीणों की चिंता सता रही है कि छठ घाट निर्माण कार्य की नींव कमजोर होगा तथा घटिया किस्म का सामान से छठ घाट बनेंगे तो ग्रामीणों के लिए बेहतर नही होगा। लोगों ने बताया कि जब तक अच्छे मानक गुणवता के सामग्री से कार्य संवेदक नहीं करेंगे तबतक ग्रामीण निर्माण कार्य नही होने देंगे।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर छठ घाट का निर्माण आरसीसी पिलर के साथ गुणवत्ता पूर्ण नहीं होगा तो हम लोग अनशन पर बैठेंगे। बता दें कि ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर मुखिया की शिकायत करते हुए कहा है कि यह छठ घाट निर्माण,किस योजना से और कितनी लागत से मुखिया बनवा रहे है। हमें मालूम नही है क्योंकि कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है। वही इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि राजा ने बताया कि निर्माण कार्य योजना के अनुसार ही हो रहा था। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण तत्काल काम रोक दिया गया है। ग्रामीणों के मांग से विभाग को अवगत करा दिया गया है। पुनः योजना स्वीकृत होने पर निर्माण कार्य होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा