- कई जगह जलजमाव की वजह से लोगों का चलना-फिरना दूभर
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। हथिया नक्षत्र के शुरुआती दौर में ही गुरुवार की दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से किसानो के चेहरे खिल उठे। साथ ही बारिस के दौरान मौसम सुहाना होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी काफी राहत मिली है। बिगत एक सप्ताह से मौसम के मेहरबान होने से किसानो की चिंता काफी हद तक दूर हो गई है। सबसे ज्यादा फायदा उन किसानो को मिला जो देर से बुआई कार्य संपन्न किये थे। फिलवक्त धान के पौधों में बालियां निकल रही है। ऐसे में वारिस होना उपरवार खेतों मे लगे धान के पौधे के लिए काफी लाभदायक बताया जाता है। अनुभवी किसान हथिया नक्षत्र में हुई बारिश को अमृत की संज्ञा दे रहे है। वारिस होने के बाद जिन किसानों ने पछात बुआई किये है वे अपनी फसलो में यूरिया एवं खरपतवार नाशी दवाओ के छिड़काव करने की तैयारी में जुट गये है। अनुभवी किसानों की माने तो आश्विन महीने के हथिया नक्षत्र में बारिस का होना खरीफ फसलों के साथ- साथ रवि फसलों के अच्छी जमाव के लिये उपयुक्त माना जाता है। इधर एक-दो दिनो के अंतराल पर रुक-रुक कर हो रही बारिस से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है। जिससे लोगों का चलना- फिरना दूभर हो गया है। वही कई जगहों पर कीचड़ फैलने से लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। दुर्गापूजा को लेकर जगह- जगह पर बन रहे भब्य पूजा- पंडाल एवं मूर्ति निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच एकाएक बारिस होने की वजह से कार्य की गति धीमी हो जा रही है।
फ़ोटो(खेतों में लहलहाती धान की फसल)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण