बाढ़ के पानी से घिरे अमनौर के दर्जनो गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है सभी नदियों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से सारण तटबंध के टूट जाने से प्रखंड के हजारों से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ के पानी से घिरे अमनौर के दर्जनो गांव में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसमें अमनौर के परशुरामपुर,कुआरी, डबर छपरा,नौरंगा,मधुबनी मकसूदपुर, पुरैना,नरसिंह भानपुर, मधुबनी, अमनौर सुल्तान, गोसी अमनौर समेत दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होकर ग्रामीण घर से बेघर होकर गंडक व नहर बांध पर ऊचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। अंचलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पांच राहत आपदा शिविर लगाया गया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सात नाव की व्यवस्था की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा